वीआईपी मूवमेंट में फंसा ट्रैफिक, रेंगते रहे वाहन
Lucknow News - लखनऊ में गुरुवार को वीआईपी मूवमेंट के कारण भीषण जाम लगा रहा। बंदरियाबाग, हजरतगंज और गोल्फ क्लब चौराहों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों के मार्च के कारण ट्रैफिक जाम और बढ़ गया।...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में वीआईपी मूवमेंट के कारण गुरुवार को भीषण जाम रहा। इससे बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज, गोल्फ क्लब चौराहा, पार्क रोड, लालबहादुर शास्त्री तिराहा सहित आसपास के इलाकों में वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। वहीं, भारतीय किसान मजदूर यूनिट (सिंघानिया) के कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन से लेकर परिवर्तन चौक तक पैदल मार्च निकाला। इससे दोपहर सवा दो बजे ट्रैफिक जाम हो गया। निशातगंज मेट्रो सिटी, भैंसाकुंड के सामने जाम से वाहन रेंगते रहे। कृषि भवन की ओर से सिकंदरबाग जाने वाली सड़क पर भी वाहनों की लंबी कतार रही। परेशान लोगों ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर शिकायत की।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिककर्मियों ने यातायात सामान्य कराया। वीआईपी मूवमेंट के कारण राजधानी के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को भीषण जाम रहा। कैंट से लेकर लाल बत्ती चौराहा तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। इसमें पीक आवर्स में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर शिक्षक, नौकरीपेशा लोग फंसे रहे। बालू अड्डा से 1090 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भी दिन में कई बार फंसा। इससे गोमतीनगर, अयोध्या रोड और कैंट जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। वहीं, शाम को लोहिया पथ से समता मूलक चौक तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। कैसरबाग भी जाम की चपेट में रहा। दोपहर ढाई बजे के करीब ग्लोब पार्क से स्वास्थ्य भवन चौराहा और पुराना हाईकोर्ट के रास्ते कैसरबाग बस स्टेशन पर बसों की लंबी कतारें लग गईं। कैसरबाग बस स्टेशन से रेजीडेंसी के रास्ते पर 500 मीटर लंबा जाम लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।