Severe Traffic Jam Near Civil Court Emergency Services at Risk सिविल कोर्ट के पीछे सड़क पार्किंग से लग रहा भीषण जाम, अधिकारी अंजान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSevere Traffic Jam Near Civil Court Emergency Services at Risk

सिविल कोर्ट के पीछे सड़क पार्किंग से लग रहा भीषण जाम, अधिकारी अंजान

Lucknow News - सिविल कोर्ट के पीछे की सड़क पर भीषण जाम लग रहा है, जिससे एम्बुलेंस और मरीजों को परेशानी हो रही है। पार्किंग ठेकेदार द्वारा सड़क पर अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
सिविल कोर्ट के पीछे सड़क पार्किंग से लग रहा भीषण जाम, अधिकारी अंजान

सिविल कोर्ट के पीछे की सड़क पर भीषण जाम लग रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर तीन-तीन कतारों में बेतरतीब खड़ी गाड़ियां न सिर्फ आवागमन बाधित कर रही हैं, बल्कि एम्बुलेंस और मरीजों के लिए खतरे का सबब बनती जा रही हैं। हिन्दुस्तान ने पड़ताल किया तो पता चला कि लोगों को जाम की वजह से एक-एक घंटे जूझना पड़ रहा है। पड़ताल में पता चला कि यहां केवल सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने की वजह से ही जाम लग रहा है। कुछ लोगों ने दुकानें भी सड़क पर कब्जाकर लगा ली हैं। यह भी एक वजह है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या गाड़ियों की पार्किंग की वजह से हो रही है। इस संवाददाता ने 40 मिनट तक स्थिति का अवलोकन किया, पाया कि इस दौरान 14 रोडवेज बसें, 3 एम्बुलेंस, दर्जनों कारें, बाइक, ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा जाम में फंसे रहे।

-------------------

बलरामपुर अस्पताल जाने वाले परेशान

यह सड़क बलरामपुर अस्पताल से नजदीक होने के कारण काफी संवेदनशील है। अक्सर मरीज इसी रास्ते से अस्पताल ले जाए जाते हैं, लेकिन जाम की वजह से एम्बुलेंस तक रेंगती है। मरीजों और उनके परिजनों को पसीना आ जाता है। शुक्रवार को तीन एम्बुलेंस जाम में फंसी।

-------------

पार्किंग ठेकेदार ने किया पूरी सड़क पर अतिक्रमण

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्किंग ठेकेदार ने पूरी सड़क को अपनी जागीर बना लिया है। दोनों ओर अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी कराई जा रही हैं और वसूली की जा रही है। न ट्रैफिक पुलिस हस्तक्षेप कर रही है, न नगर निगम कार्रवाई कर रहा है।

------------------

प्रशासन आंखें मूंदे बैठा, कोई सुनवाई नहीं

स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? स्थानीय व्यापारियों, वकीलों और आम लोगों ने प्रशासन से सड़क से तत्काल अतिक्रमण व पार्किंग हटाने की मांग भी की।

एक नजर

सिविल कोर्ट के पीछे सड़क पर हर रोज भीषण जाम

पार्किंग ठेकेदार ने सड़क पर कब्जा कर बनाई तीन-तीन लेन

बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित

पुलिस और नगर निगम मौन, लोगों में आक्रोश

प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग

----------------------

जाम की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। मैंने खुद कुछ स्थानों का निरीक्षण किया है। कैसरबाग चौराहे के पास पार्किंग भी बनायी जा रही है। डीएम कार्यालय के पास की बेसमेंट पार्किंग भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी। इससे सड़कों पर वाहनों की पार्किंग कम होगी।

विशाख जी, डीएम, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।