Soil Testing Campaign Launch in Lucknow Under PM National Agriculture Development Scheme मोबाइल एप से मृदा परीक्षण का विशेष अभियान आज से, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSoil Testing Campaign Launch in Lucknow Under PM National Agriculture Development Scheme

मोबाइल एप से मृदा परीक्षण का विशेष अभियान आज से

Lucknow News - लखनऊ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 21 अप्रैल से मोबाइल एप के माध्यम से मृदा परीक्षण अभियान शुरू होगा। इस अभियान में 16520 ग्राम पंचायतों में मृदा परीक्षण किया जाएगा और किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 20 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल एप से मृदा परीक्षण का विशेष अभियान आज से

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत लखनऊ मण्डल में चयनित ग्राम पंचायतों में मोबाइल एप के जरिए मृदा परीक्षण का अभियान 21 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस विशेष अभियान के लिए 21 अप्रैल के अलावा 25, 29 अप्रैल और पांच मई तारीख तय की गई है। कृषि निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से चयनित 16520 ग्राम पंचायतों में मृदा परीक्षण होना है।

खरीफ 2025 के लिए 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों से 100 मृदा नमूना प्रति ग्राम पंचायत से संबंधित किसानों को निशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। सहायक निदेशक मृदा परीक्षण व कल्चर डॉ. मनमोहन लाल ने कहा है कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटने के लिए कृषि विभाग के कर्मचारियों व कृषि सखियों की मौजूदगी जरूरी है। किसानों से अपील की है कि वह अपने खेत की उर्वराशक्ति की सही जानकारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से पता कर इसका फायदा उठाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।