छात्रा से शोहदे ने की छेड़छाड़,घर में घुस कर पीटा
Lucknow News - - काकोरी पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार काकोरी, संवाददाता। काकोरी स्थित निजी स्कूल की

काकोरी स्थित निजी स्कूल की छात्रा के साथ शोहदा कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। इस बात की शिकायत पीड़िता ने घर पहुंच कर की। सोमवार रात विरोध दर्ज कराने पर शोहदे ने दोस्त और परिवार वालों संग पीड़िता के घर पर धावा बोल दिया। हमले में छात्रा की मां और बुआ को चोट लगी। वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। काकोरी के एक गांव के मजदूर की बेटी 11वीं छात्रा है। मां के मुताबिक कई महीनों से बेटी का पीछा कुलदीप कर रहा था। यह बात बेटी ने मां को बताई। सोमवार को परिवार वाले शिकायत लेकर कुलदीप के घर गए थे। रात में आरोपित ने छात्रा के घर पर धावा बोल दिया। छात्रा की मां और बुआ को बुरी तरह से पीटा। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि छात्रा व युवक में प्रेम प्रसंग था। सोमवार को दोनों पक्ष में बातचीत हो रही थी। इस दौरान ही मारपीट हुई। शिकायत पर कुलदीप को पकड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।