Tourism Development Projects Approved for Historical Sites in Firozabad to Boost Visitor Numbers फिरोजाबाद में 19 पर्यटन योजनाओं के लिए 34 करोड़ स्वीकृत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTourism Development Projects Approved for Historical Sites in Firozabad to Boost Visitor Numbers

फिरोजाबाद में 19 पर्यटन योजनाओं के लिए 34 करोड़ स्वीकृत

Lucknow News - फिरोजाबाद के प्राचीन और ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास के लिए 34 करोड़ 73 लाख रुपये की 19 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
फिरोजाबाद में 19 पर्यटन योजनाओं के लिए 34 करोड़ स्वीकृत

-सुहागनगरी के प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास से बढ़ेंगे पर्यटक: जयवीर लखनऊ, विशेष संवाददाता।

फिरोजाबाद स्थित विभिन्न मंदिरों, प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 73 लाख रुपये की 19 परियोजनायें वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत की गयी हैं। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। सुहाग नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद के आगरा के समीप होने के कारण देश-विदेश से सैलानी सालभर आते रहते हैं। इसे देखते हुए प्राचीन ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों पर पर्यटन विकास की सुविधायें विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत इन परियोजनाओं के तहत फिरोजाबाद के ग्राम हुसैनपुर स्थित शिव वाटिका का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। साभौर बाबा मंदिर क्षेत्र के पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का विकास सिद्ध बाबा मंदिर भारौल का पर्यटन विकास, नारखी धौकल के प्राचीन देवर्षि नारद मुनि मंदिर का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण, सिरसागंज हैबतपुर रोड स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वेद उपवन का निर्माण कार्य कराया जाना है।

इसी प्रकार वन खंडेश्वर महादेव मंदिर कोटवा विकासखंड नारखी, उखरैंड में वन खंडेश्वर मंदिर, ग्राम सीगेमई में प्राचीन माता मंदिर, श्री महाकालेश्वर मंदिर, राम नगर स्थित महराज मंदिर, फिरोजाबाद स्थित छदामी लाल जैन मंदिर, नारखी स्थित बजरंग आश्रम तथा गौंच स्थित राधाकृष्ण मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कराया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि सिरसागंज स्थित जरू द्वारा स्थल का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण, हिम्मतपुर वाली मैया का पर्यटन विकास, विधानसभा क्षेत्र जसराना देखई देखईया मंदिर महराज का पर्यटन विकास, टूण्डला स्थिल रूधउ-पहाड़पुर स्थित प्राचीन सनातन मंदिर का पर्यटन विकास, विधानसभा क्षेत्र जसराना में पैढ़त स्थित चकलेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास तथा विधानसभा क्षेत्र जसराना में स्थित मां कामाख्या मंदिर का पर्यटन विकास कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।