मां ने शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो युवक ने लगा ली फांसी
Lucknow News - लखनऊ के फैजुल्लागंज में सफाई कर्मी सोनू (24) ने शराब के लिए रुपए न मिलने पर फांसी लगा ली। उसकी मां मीना, जो नगर निगम में कार्यरत हैं, जब घर लौटी तो सोनू का शव फंदे से लटका मिला। सोनू नशे का आदी था और...

लखनऊ, संवाददाता। फैजुल्लागंज में मां द्वारा शराब के लिए रुपए न देने पर शुक्रवार को सफाई कर्मी सोनू (24) ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटका देख मां बेसुध हो गई।
फैजुल्लागंज में सफाईकर्मी सोनू मां मीना के साथ रहता था। मां मीना नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मी हैं। भांजे अविनाश ने बताया कि मामा सोनू नशे के आदी थे। नानी मीना शुक्रवार दोपहर काम से घर लौटी तो मामा सोनू शराब के नशे में थे। नानी से वह शराब के लिए रुपए मांगने लगे। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद नानी मीना कुछ दूरी पर स्थित अपने मायके चली गई। देर शाम वह घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर वह भीतर गई तो मामा सोनू पंखे कुंडे से फंदे के सहारे लटके हुए थे। उन्हें फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनू का बड़ा भाई दीपक निरालानगर में अपने परिवार के साथ अलग रहता है। सोनू अविवाहित था। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपेार्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।