Tragic Suicides in Gomtinagar Young Adults Struggle with Mental Health Issues एलडीए लिपिक के बेटे समेत तीन ने खुदकुशी की, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Suicides in Gomtinagar Young Adults Struggle with Mental Health Issues

एलडीए लिपिक के बेटे समेत तीन ने खुदकुशी की

Lucknow News - - गोमतीनगर, मुंशीपुलिया और सआदतगंज इलाके में हुई घटनाएं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर विनयखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
एलडीए लिपिक के बेटे समेत तीन ने खुदकुशी की

गोमतीनगर विनयखंड में रहने वाले 21 वर्षीय अनुराग ने शनिवार देर रात फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक अनुराग का काफी समय से इलाज चल रहा था। उधर, मुंशीपुलिया के पास रहने वाले अवसाद्रस्त 56 वर्षीय राजीव ने जान दे दी। सआदतगंज लकड़मंडी में दोस्त से फोन पर बात करने के दौरान 29 वर्षीय अरुण कुमार ने फांसी लगा ली।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक विनयखंड में रहने वाले अनुराग बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र थे। पिता की मौत के बाद वह मां के साथ रहते थे। अनुराग की मां एलडीए में बाबू हैं। शनिवार रात कमरे में फंदे पर अनुराग को लटका देखा। पड़ोसियों की मदद से बेटे को फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार से पूछताछ में पता चला कि अनुराग को मानसिक बीमारी थी।

मुंशीपुलिया के पास रहने वाले राजीव श्रीवास्तव फोटो फ्रेम बनाने का काम करते थे। शनिवार शाम कमरे में पंखे से चादर के सहारे राजीव को लटका देख उनकी पत्नी नीरजा ने पड़ोसियों की मदद से उतारा, तबतक राजीव की मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि राजीव को कुछ साल पहले व्यापार में घाटा हो गया था। वह डिप्रेशन में चल रहे थे। बच्चे भी नहीं थे।

सआदतगंज लकड़मंडी में रहने वाले अरुण कुमार एक फाइनेंस कंपनी में एजेंट थे। उनके भाई शिवम ने बताया कि शनिवार देर शाम भाई छत पर किसी से फोन पर बात कर रहे थे। कुछ देर बाद वह पहुंचे तो बांस से भाई फंदे पर लटके मिले। परिवारीजन की मदद से फंदे से भाई को उतारा और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई किसी युवती से फोन पर बात कर रहे थे। भाई की शादी तय हो गई थी। भाई की सगाई हो चुकी थी। अगले महीने शादी होनी थी। तारीख निकलनी थी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फोन की काल डिटेल्स खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।