Two Cases of Social Media Harassment Filed Women and Farmer s Daughter Targeted आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर की अपलोड, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTwo Cases of Social Media Harassment Filed Women and Farmer s Daughter Targeted

आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर की अपलोड

Lucknow News - ठाकुरगंज कोतवाली में एक महिला ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। गोसाईंगंज में एक किसान ने अपनी बेटी की फोटो एडिट कर वायरल करने पर शिकायत की। दोनों मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर की अपलोड

ठाकुरगंज कोतवाली में एक महिला ने और गोसाईंगंज कोतवाली में सोमवार को एक पिता ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। नगरिया निवासी महिला के मुताबिक करीब छह महीने से देवरानी को बालागंज निवासी अंकित कुमार परेशान कर रहा था। महिला ने अंकित का विरोध किया था। इससे आरोपित नाराज हो गया। उसने महिला के नाम से सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड करते हुए आपत्तिजनक शब्द लिखे। फोटो वायरल किए जाने का पता चलने पर महिला ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित को तलाश कर रही है। वहीं, एक अन्य मामले में गोसाईंगंज निवासी किसान की बेटी की फोटो लोकेश उर्फ छोटू यादव ने हासिल कर ली। आरोपित ने बेटी की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बेटी की गलत तस्वीरें वायरल होने की जानकारी मिलने पर किसान ने लोकेश के घर पहुंच कर शिकायत की। आरोपित के पिता ने गलती मानने के बजाय किसान को धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए किसान ने गोसाईंगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।