UP Congress Awaiting State Executive Formation After Ahmedabad Session Decisions प्रदेश कार्यकारिणी के इंतजार में रुका राहुल के निर्देश पर अमल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Congress Awaiting State Executive Formation After Ahmedabad Session Decisions

प्रदेश कार्यकारिणी के इंतजार में रुका राहुल के निर्देश पर अमल

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के इंतजार में अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश कार्यकारिणी के इंतजार में रुका राहुल के निर्देश पर अमल

लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के इंतजार में अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों पर अमल रुका हुआ है। अधिवेशन में लिए गए फैसलों को जमीन पर उतारने के लिए प्रदेश कांग्रेस कई कार्यक्रमों पर विचार कर रही है, लेकिन कमेटी के अभाव में आखिर किसके बूते उसे क्रियान्वित किया जाएगा?

बीते साल दिसंबर में कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग कर दी थीं। इसके बाद बीते महीने यानी मार्च में जिला और शहर अध्यक्ष तो घोषित किए गए, लेकिन अब भी प्रदेश कार्यकारिणी का इंतजार बना हुआ है। प्रदेश कार्यकारिणी में ही शामिल लोगों को जिलों का प्रभारी बनाया जाएगा। इसके अलावा संगठन को चलाने के लिए प्रभारी प्रशासन और संगठन महासचिव जैसे पदों पर भी लोगों को तैनाती दी जाएगी। इन सभी पदों पर लोगों के काबिज होने के बाद ही जिले-जिले प्रदेश मुख्यालय की निगरानी में कार्यक्रम किए जा सकते हैं।

सूत्र बताते हैं कि अहमदाबाद अधिवेशन में मिले निर्देशों के बाद कांग्रेस संविधान सम्मान सम्मेलन, जातीय जनगणना के लिए व्यापक जागरुकता कार्यक्रम, दलितों और पिछड़ा वर्ग में पैठ बनाने के लिए सम्मेलन, बैठकें आदि आयोजित करने के कार्यक्रम तैयार कर रही है। कार्यक्रमों के अगले एक सप्ताह के भीतर अंतिम रूप दे दिए जाने की उम्मीद है। बावजूद इसके चिंता इस बात की है कि प्रदेश कार्यकारिणी के अभाव में कार्यक्रमों को जमीन पर उतारा कैसे जाएगा?

कार्यकारिणी घोषित होने की उम्मीद जल्द

प्रदेश कांग्रेस के मौजूदा पदाधिकारी और नेता प्रदेश कार्यकारिणी न आने से चिंता तो जाहिर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कार्यकारिणी के जल्द घोषित हो जाने की उम्मीद है। उनका मानना है कि यहां की प्रस्तावित सूची पर विचार चल रहा है। सभी स्तरों पर मंथन के बाद प्रस्तावित सूची को जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद कांग्रेस की गतिविधियों में अपेक्षित तेजी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।