सड़क बनाने और सुरक्षित रखने के लिए रोड रजिस्ट बनाने के निर्देश
Lucknow News - - नगर विकास विभाग की योजनाओं को लेकर हुई बैठक लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी निकायों में रोड़ रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाया जाए। शहरी सड़कों के बेहतर प्रबंधन के लिए यह एक प्रभावी उपकरण है। इसके माध्यम से सड़कों की स्थिति, चौड़ाई, लंबाई, रखरखाव की स्थिति और मरम्मत की आवश्यकता का डेटा एकत्र कर योजनाओं को तर्कसंगत और प्रभावी ढंग से चलाया जा सकेगा। प्रमुख सचिव निकाय निदेशालय में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार को आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें नगर विकास विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में बताया गया। शहरी बाढ़ प्रबंधन और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज मिशन के लिए मास्टर प्लान बनाने पर चर्चा हुई।
इसमें बताया गया कि प्रत्येक नगरीय निकाय को अपने कैचमेंट एरिया के अनुसार वर्षा जल निकासी व्यवस्था की योजना बनानी होगी, जिससे मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। मुख्यमंत्री नगर सर्जन योजना के अंतर्गत नवसृजित एवं विस्तारित नगरीय निकायों में संचालित परियोजनाओं जैसे सड़क निर्माण, नालियों का निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य, कल्याण मंडप, कार्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्ट्रीट लाइट आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही इन परियोजनाओं की जानकारी को योजना पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे मॉनिटरिंग व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। बैठक में प्रदेश के सभी नगर निगमों और नगर निकायों के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ नगर विकास सचिव अनुज कुमार झा द्वारा प्रमुख सचिव नगर विकास को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।