उत्तर प्रदेश टीम इंडिया में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को प्रतिबद्ध: योगी
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश टीम इंडिया

लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में सहभाग कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। बैठक में ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य@2047 विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत-विकसित राज्य के पुनीत लक्ष्य की सिद्धि में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश ‘टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।