सांस्कृतिक कर्मी-कलाकार व कवि 5 मई से करा सकेंगे पंजीकरण
Lucknow News - -संस्कृति विभाग 30 मई तक चलाएगा पंजीकरण अभियान: जयवीर लखनऊ, विशेष

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं उनके प्रदर्शन हेतु निरन्तर कार्य कर रहा है। विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कलाकार ई-डायरेक्टरी में यूपी के संस्कृति कर्मी, विभिन्न विधाओं के अनुभवी, पारंगत एवं प्रशिक्षित अथवा उपाधि धारक कलाकार कला, संगीत व साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे लोकगीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायन, वादन-नृत्य, सुगम संगीत, कठपुतली, जादू, रामलीला, रासलीला, भजन-कीर्तन, गजल आदि आंचलिक बोलियों तथा हिन्दी व उर्दू के कवि एवं शायर, पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कलाकार ई-डायरेक्टरी में पहले से पंजीकृत कलाकार, वर्तमान तथा भविष्य में पंजीकृत होने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा ग्रेड-1, ग्रेड-2 व ग्रेड-3 तीन श्रेणियों उनके अनुभव, दक्षता, कार्यकुशलता एवं विषय प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा।
इस वर्गीकरण का आधार उनका मानदेय होगा। वर्गीकरण हेतु भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की समिति एवं संस्कृति विभाग द्वारा निदेशक संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ऑडीशन के माध्यम से किया जाएगा। जयवीर सिंह ने बताया कि कलाकारों व कवियों के पंजीकरण हेतु यह विशेष अभियान 05 मई से 30 जून 2025 तक चलाया जाएगा। जुलाई में ऑडीशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके अतिरिक्त बेसिक पंजीकरण वर्ष भर चलता रहेगा परन्तु वर्गीकरण हेतु ऑडीशन त्रैमासिक होगा। संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत कवियों-कलाकारों को ही कार्यक्रमों में प्रदर्शन हेतु आमंत्रित किया जाएगा। कलाकार-कवि अपना पंजीकरण संस्कृति विभाग की वेबसाइट https://upculture.up.nic/hi पर उपलब्ध कलाकार पंजीकरण लिंक http://artistdirectoryupculture.com/ के माध्यम से कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।