महत्वपूर्ण.....अब जायद की 9 फसलें भी आएंगी बीमा और केसीसी के दायरे में
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश की जायद की नौ प्रमुख फसलें मसलन मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द,

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश की जायद की नौ प्रमुख फसलें मसलन मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज और आंवला को फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के दायरे में शामिल किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कृषि निदेशालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जायद सीजन की नौ फसलों को फसल बीमा तथा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के दायरे में लिया जाए।
बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि इन फसलों को बीमा के दायरे में लाने से किसानों को उनकी फसलों पर मौसम तथा अन्य संभावित अनचाहे नुकसान से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ढैंचा बीज तथा जिप्सम सप्लाई की समुचित व्यवस्था अग्रिम रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को व्यय करने में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि, रवींद्र, सचिव वित्त, मिनिस्थी एस, नाबार्ड के प्रबंध निदेशक तथा कृषि निदेशक समेत विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।