पशुधन विभाग के सभी भवनों में गोबर से निर्मित पेंट का प्रयोग किया जाएगा
Lucknow News - प्रदेश के सभी जिलों में गौ पेंट प्लांट्स की इकाइयां लगाने की कार्ययोजना तैयार करने

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के सभी भवनों में गोबर से निर्मित पेंट का ही प्रयोग किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि बदायूं जिले में गो पेंट के लिए किए जा रहे कार्यों को मॉडल बनाकर सभी जिलों में गौ पेंट प्लांट्स की इकाइयां लगाने की कार्ययोजना तैयार की जाए। श्री सिंह मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी पशु चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से गौशालाओं का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था को जांचें-परखे और कमी पाए जाने पर उसको दूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।