खेल: यूपी पुलिस के 50 खिलाड़ी वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दम दिखाने को तैयार
Lucknow News - बर्मिंघम (अलबामा) में 27 जून से 6 जुलाई तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स आयोजित होंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश का...

बर्मिंघम (अलबामा, अमेरिका) में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित किए जायेंगे। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस का दल प्रतिभाग करेगा। गेम्स के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। देश भर के अन्य राज्यों के पुलिस बल के खिलाड़ी भी इसमें प्रतिभाग करेंगे, लेकिन इनमें सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अब वहां पर पदक जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। क्रास कंट्री, जूडो, तैराकी, ताइक्वांडो, कुश्ती सहित अन्य खेलों के खिलाड़ियों का चयन गेम्स के लिए किया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने चयनित वीर क्रीड़ायोद्धाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये क्रीड़ायोद्धा उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि भारतवर्ष का नाम विश्व मंच पर आलोकित करेंगें। आज हमारे खिलाड़ी न केवल अनुशासन, परिश्रम और संगठनात्मक प्रतिबद्धता का परिचय दे रहे हैं, बल्कि अपने जुनून से देश का भविष्य गढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।