शावी और प्रतिमा के खेल से जीता उत्तर प्रदेश
Lucknow News - डेफ वीमेन वेलफेयर फाउंडेशन की देखरेख में हो रहे छठे राष्ट्रीय बधिर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश ने कनार्टक को 10 विकेट से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए, जबकि उत्तर...

डेफ वीमेन वेलफेयर फाउंडेशन की देखरेख में आयोजित की जा रही छठीं राष्ट्रीय बधिर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सोमवार को मेजबान उत्तर प्रदेश ने कनार्टक को दस विकेट से हरा दिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केरल ने 72 रन बनाए। संगीथा ने 22 और सनीजा ने 35 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने बिना विकेट खोए 75 रन बनाए और जीत दर्ज की। शावी मिश्रा ने 38 और प्रतिमा मिश्रा ने 21 रन बनाए। शावी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले आज खेले गए मुकाबलों में आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को नौ विकेट, पंजाब ने कर्नाटक को नौ विकेट, मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ को 33 रन से हराया। पहले मुकाबले में दिल्ली ने कर्नाटक को दस विकेट से शिकस्त दी। आज सभी मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को एफआईसीसीआई एफएलओ लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन तान्या सिंह ने पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।