निजी कंपनी ही नाले में डाल रही गंदगी, लोग हो रहे परेशान
Lucknow News - सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय में एक निजी कंपनी द्वारा नाले में कचरा डालने से नाला चोक हो गया है। पानी सड़कों पर भर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाई हो रही है। पार्षद राम नरेश रावत ने महापौर और नगर...

सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय में स्थित नाले में एक निजी कंपनी ही कचरा डाल रही है। जिसके कारण नाला चोक हो रहा है और इसका पानी बैक होकर सड़कों पर भर रहा है। स्थानीय लोगों को मजबूरी में इस भरे पानी से ही आवागमन करना पड़ रहा है। इस समस्या को क्षेत्रीय पार्षद राम नरेश रावत, एडवोकेट ने महापौर, विधायक और नगर आयुक्त के सामने उठाया है। उनसे अनुरोध किया है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए। पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय में सिपेट चौराहे पर पक्की बनी सड़क पर नाला का पानी आ रहा है। नादरगंज में स्थित करम फैक्ट्री का कचरा ही सिपेट नाले में प्रत्येक दिन डाला जा रहा है। कंपनी से रोजाना कई कुंतल कचरा निकलता है। इसे ही कंपनी वाले नाले में रोज डाल रहे हैं। इसके चलते सिपेट चौराहे से जीतू के गेस्ट हाउस तक सड़क पर नाली और नाले का पानी बैक होकर भर रहा है। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।