Photography Workshop at Allahabad University Skills and Techniques for Modern Photographers फोटोग्राफी की दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही : उमेश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPhotography Workshop at Allahabad University Skills and Techniques for Modern Photographers

फोटोग्राफी की दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही : उमेश

Prayagraj News - फोटोग्राफी की दुनिया में तेजी से बदलाव आ रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फोटोग्राफी कार्यशाला के समापन पर उमेश गोगना ने कहा कि लोग अब फोटोग्राफी के प्रति रुचि और ज्ञान दोनों बढ़ा रहे हैं। छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
फोटोग्राफी की दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही : उमेश

फोटोग्राफी की दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है। लोगों में केवल फोटोग्राफी के प्रति रुचि ही नहीं बढ़ी है, बल्कि अब लोग फोटोग्राफी के जानकार भी हो रहे हैं। यह बात फोटोग्राफर उमेश गोगना ने कही। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज की ओर से आयोजित चार दिनी फोटोग्राफी कार्यशाला के समापन पर संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में आउटडोर फोटोग्राफी का भी प्रशिक्षण दिया गया। विजयनगरम हॉल के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल ऐतिहासिक इमारतों की फोटोग्राफी के बारे में बताया गया, बल्कि ऐसे स्थानों पर मॉडल शूट करने का भी अभ्यास कराया गया। कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि आज के समय में मीडिया के विद्यार्थियों के समक्ष नई-नई तकनीकियों से अपडेट रहने की चुनौती है। इस अवसर पर विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।