गुरु तेग बहादुर का 404 वां प्रकाशोत्सव मना
Mirzapur News - अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद। श्री गुरू बहादुर साहिब का 404 वां प्रकाश उत्सव अहरौरा के
अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद। श्री गुरू बहादुर साहिब का 404 वां प्रकाश उत्सव अहरौरा के श्री गुरू तेग बहादुर साहिब गुरू सिंह सभा में हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया।
गुरुद्वारा में तीन दिन तक चले कार्यक्रम के अन्तिम दिन शुक्रवार की शाम को नगर में गुरू तेग बहादुर की शोभा यात्रा निकाली गई। गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव पर्व पर गुरू वाणी, शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं शुक्रवार की शाम को गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब से निकाली गई शोभा यात्रा नगर के चौक बाजार, खरंजा, पांडेय जी का गोला, दक्षिणी फाटक सहित पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः गुरूद्वारा पहुंच कर समाप्त हो गई। वहीं सेवादार टैंकर से सड़क पर पानी गिरा कर झाड़ू से साफ सफाई की। सिख समुदाय के युवा तलवार से करतब दिखाया। शोभा यात्रा में सतपाल सिंह, अमोलक सिंह, जगजीत सिंह, कमल सिंह, परमजीत सिंह, ईश्वर सिंह, गुरुमित सिंह, तरुन सिंह, सुरजन सिंह सहित समेत सिख समुदाय के अन्य लोग शमिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।