स्कॉर्पियो की टक्कर से मां-बेटी सहित तीन घायल
Prayagraj News - अनवर मार्केट के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पार कर रही मां-बेटी सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक फरार हो गया। बबिता और उसकी बेटी अन्या, रिश्तेदार...

अनवर मार्केट के पास शहर की ओर से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पार कर रही मां-बेटी सहित तीन लोगों को टक्कर मार दिया। घायलों को भर्ती कराया गया। वहीं, चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। कटका की रहने वाली बबिता अपनी छह वर्षीय बेटी अन्या, रिश्तेदार 18 वर्षीय लवली को लेकर शुक्रवार की शाम अनवर मार्केट खरीदारी के लिए गई थीं। लौटते वक्त जीटी रोड पार कर रही थीं, तभी शहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीनों को टक्कर मारी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि बबीता के कंधे और पैर में चोट आई। जबकि लवली के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।