मानव को पापों से मुक्ति दिलाने को प्रभु यीशु ने क्रूस पर बलिदान दिया
Mirzapur News - मिर्जापुर,संवाददाता। गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार ) को पीलीकोठी स्थित सेंट मैरी चर्च में प्रेयर
मिर्जापुर,संवाददाता। गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार ) को पीलीकोठी स्थित सेंट मैरी चर्च में प्रेयर की सुबह सात बजे क्रूस के रास्ते शुरू हुआ। पल्लि पुरोहित फादर जैकब बोना डीसूजा ने कहा कि गुड फ्राइडे एक ऐसा दिन है, जिसे क्रूस बलिदान दिवस के रूप में याद करते हैं। प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति को पापों के बंधनों से मुक्ति दिलाने के लिए क्रूस पर अपना प्राण त्यागा था। मुख्य अतिथि फादर रोनाल्ड नोराना ने कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशु ने नि:स्वार्थ भाव से मानव जाति को प्रेम किया। उसी प्रकार हम सभी को एक दूसरे प्रेम करना चाहिए। प्रेयर में कहा गया कि पापी मानव जाति के कारण उन्होंने क्रूस की यातना सही और मृत्यु को गले लगा लिया ताकि मनुष्य का ईश्वर से टूटा हुआ संबंध से जुड़ जाए। शाम छह बजे भी सेंटमेरीज चर्च में आयोजित उपासना में भाग लिया।
भुजवा की चौकी स्थित इंटरनल ग्रेस चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया। शुभारम्भ चर्च के अध्यक्ष रेव्ह विजय कुमार एम ने प्रार्थना से किए। मौके पर रेनिल, बिन्नू पाल, सुशांता विल्स, राजू, मनीष विश्वकर्मा, अनिश व महेंद्र आदि मजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।