Good Friday Observance at St Mary Church A Day of Sacrifice and Love मानव को पापों से मुक्ति दिलाने को प्रभु यीशु ने क्रूस पर बलिदान दिया, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsGood Friday Observance at St Mary Church A Day of Sacrifice and Love

मानव को पापों से मुक्ति दिलाने को प्रभु यीशु ने क्रूस पर बलिदान दिया

Mirzapur News - मिर्जापुर,संवाददाता। गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार ) को पीलीकोठी स्थित सेंट मैरी चर्च में प्रेयर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 18 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
मानव को पापों से मुक्ति दिलाने को प्रभु यीशु ने क्रूस पर बलिदान दिया

मिर्जापुर,संवाददाता। गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार ) को पीलीकोठी स्थित सेंट मैरी चर्च में प्रेयर की सुबह सात बजे क्रूस के रास्ते शुरू हुआ। पल्लि पुरोहित फादर जैकब बोना डीसूजा ने कहा कि गुड फ्राइडे एक ऐसा दिन है, जिसे क्रूस बलिदान दिवस के रूप में याद करते हैं। प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति को पापों के बंधनों से मुक्ति दिलाने के लिए क्रूस पर अपना प्राण त्यागा था। मुख्य अतिथि फादर रोनाल्ड नोराना ने कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशु ने नि:स्वार्थ भाव से मानव जाति को प्रेम किया। उसी प्रकार हम सभी को एक दूसरे प्रेम करना चाहिए। प्रेयर में कहा गया कि पापी मानव जाति के कारण उन्होंने क्रूस की यातना सही और मृत्यु को गले लगा लिया ताकि मनुष्य का ईश्वर से टूटा हुआ संबंध से जुड़ जाए। शाम छह बजे भी सेंटमेरीज चर्च में आयोजित उपासना में भाग लिया।

भुजवा की चौकी स्थित इंटरनल ग्रेस चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया। शुभारम्भ चर्च के अध्यक्ष रेव्ह विजय कुमार एम ने प्रार्थना से किए। मौके पर रेनिल, बिन्नू पाल, सुशांता विल्स, राजू, मनीष विश्वकर्मा, अनिश व महेंद्र आदि मजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।