दहेज में कार नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद कोतवाली में महिला ने दहेज में कार नहीं दिए जाने पर तीन

मलिहाबाद कोतवाली में महिला ने दहेज में कार नहीं दिए जाने पर तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मिर्जागंज निवासी महिला का निकाह वर्ष 2013 में झांसी निवासी खालिद हुसैन से हुआ था। हैसियत मुताबिक महिला को मायके से दहेज दिया गया था। जिससे ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। रुख्सत होकर महिला के ससुराल पहुंचने के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। गर्भवती होने पर पति ने पत्नी को मायके भेज दिया। बेटी का जन्म होने पर कोई सुध नहीं ली। कुछ वक्त बाद पीड़िता ससुराल वापस लौटी तो उसके साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ गई। महिला के मुताबिक वर्ष 2018 में पिता की कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद ससुराल वाले दहेज में कार लाने का दबाव डालते रहे। जिसे महिला किसी तरह से सहती रही। पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2024 में पति उसे मायके छोड़ कर चला गया। इसके बाद लेने नहीं आया। कुछ वक्त पूर्व खालिद हुसैन ससुराल पहुंचा और पत्नी को तीन तलाक देकर चला गया। यह आरोप लगाते हुए महिला ने मलिहाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।