Youth Arrested for Harassment and Threats in Krishnanagar छेड़छाड़ के विरोध पर दोस्त ने पीटा, रुपये छीने, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth Arrested for Harassment and Threats in Krishnanagar

छेड़छाड़ के विरोध पर दोस्त ने पीटा, रुपये छीने

Lucknow News - - कृष्णानगर में आरोपित के खिलाफ मुकदमा - वेतन छीनकर, हैक कर लिया मोबाइल भी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ के विरोध पर दोस्त ने पीटा, रुपये छीने

कृष्णानगर इलाके में रहने वाले युवक ने एक युवती से दोस्ती की फिर मिलने जुलने पर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर पीटता और धमकी देता। कई बार युवक उसे होटल ले गया। उसके वेतन के रुपये छीन लिए। मोबाइल हैक कर लिया और गलत हरकतें की। यह आरोप लगाते हुए युवती ने कृष्णानगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पांच साल पहले उसकी दोस्ती बरगवां सम्भर खेड़ा में रहने वाले शुभम वर्मा से हुई थी। वह मिलने के लिए बुलाता तो छेड़छाड़ करता। विरोध पर धमकी देकर पीटता। शुभम ने उसका मोबाइल भी हैक कर लिया था। जिससे उसकी चैटिंग की जानकारी शुभम को होती थी। इस बात पर आए दिन धमकाता और मारपीट करता था। बीते माह उसने मिलने के लिए बुलाया और होटल में ले गया। वहां शुभम ने गलत हरकते की। वेतन के रुपये छीन लिए। विरोध पर पीटा। शुभम की हरकतों से त्रस्त होकर उससे मिलना बंद कर दिया तो वह बदनाम करने की धमकी देता था। शुभम की हरकतों से त्रस्त होकर रविवार को कृष्णानगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुभम की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।