Lucknow-Ayodhya journey becomes costlier from today, now you will have to pay this much toll tax लखनऊ-अयोध्या का सफर आज रात से महंगा, अब इतना देना होगा टोल टैक्स, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow-Ayodhya journey becomes costlier from today, now you will have to pay this much toll tax

लखनऊ-अयोध्या का सफर आज रात से महंगा, अब इतना देना होगा टोल टैक्स

  • लखनऊ-अयोध्या का सफर आज से महंगा होगा। आज मध्यरात्रि से टोल की बढ़ी दरें लागू हो जाएंगी। दरों की सूची तैयार कर वाहन चालकों की जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ-अयोध्या का सफर आज रात से महंगा, अब इतना देना होगा टोल टैक्स

अब राजधानी लखनऊ का सफर महंगा हो जाएगा, क्योंकि अयोध्या जिले के रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी गई हैं। एनएचएआई की ओर से नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल (31 मार्च) की मध्यरात्रि से टोल की बढ़ी दरें लागू हो जाएंगी।

लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल दरें पिछले वर्ष एक अप्रैल से लागू की गई थी। इस बार एक अप्रैल (31 मार्च) मध्यरात्रि से बढ़ी टोल दरें संशोधित कर दी गई हैं। एनएचएआई की ओर से जारी आदेश के तहत व्यावसायिक व अन्य वाहनों पर पांच से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसका सर्कुलर जारी हो गया है और बढ़ी हुई दरों की सूची तैयार कर वाहन चालकों की जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है। इसके अलावा टोल प्लाजा के सिस्टम में भी फीड कर दिया गया है। टोल दरों की नई सूची में रौनाही तहसीनपुर टोल प्लाज पर सिंगल और 24 घंटे के भीतर वापसी दरें बढ़ा दी हैं। कामर्शियल वाहन से लेकर हर श्रेणी के भारी वाहनों के सिंगल ट्रिप, राउंड ट्रिप और मंथली शुल्क दरें महंगी कर दी गई हैं।

ये नई दरें लागू की गई

रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर कार सहित अन्य वाहनों की दरों में बढ़ोतरी की गई है। अभी तक कार का जाने का 120 रुपए और वापसी का 185 रुपए लगता था लेकिन अब जाने 125 और वापसी का 190 रुपए लगेगा। पांच रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। लाइट कामर्शियल व्हीकल का जाने का 195 की जगह 205 रुपए और वापसी पर 295 की जगह 305 रुपए लगेगा। 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। बस व ट्रक का जाने का 415 और वापसी का 620 रुपए लगा था, लेकिन अब जाने का 430 और वापसी का 640 रुपए लगेगा। 20 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। 10 चक्का वाहनों पर जाने का 450 की जगह 465 और वापसी का 675 की जगह 700 रुपए देना होगा। हैवी वाहन ट्रेलर व अन्य वाहनों पर जाने का 650 की जगह 670 रुपए और वापसी पर 950 की जगह 1005 रुपए देय होगा। 55 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा सबसे भारी वाहनों का जाने का 790 रुपए की जगह 815 और वापसी पर 1185 की जगह 1225 रुपए लगेगा। इसमें 40 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद से बरेली का सफर महंगा, 1 अप्रैल से देना होगा 325 रुपये टोल टैक्स

अब राजधानी लखनऊ का सफर महंगा हो जाएगा, क्योंकि अयोध्या जिले के रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी गई हैं। एनएचएआई की ओर से नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल (31 मार्च) की मध्यरात्रि से टोल की बढ़ी दरें लागू हो जाएंगी।

लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल दरें पिछले वर्ष एक अप्रैल से लागू की गई थी। इस बार एक अप्रैल (31 मार्च) मध्यरात्रि से बढ़ी टोल दरें संशोधित कर दी गई हैं। एनएचएआई की ओर से जारी आदेश के तहत व्यावसायिक व अन्य वाहनों पर पांच से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसका सर्कुलर जारी हो गया है और बढ़ी हुई दरों की सूची तैयार कर वाहन चालकों की जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है। इसके अलावा टोल प्लाजा के सिस्टम में भी फीड कर दिया गया है। टोल दरों की नई सूची में रौनाही तहसीनपुर टोल प्लाज पर सिंगल और 24 घंटे के भीतर वापसी दरें बढ़ा दी हैं। कामर्शियल वाहन से लेकर हर श्रेणी के भारी वाहनों के सिंगल ट्रिप, राउंड ट्रिप और मंथली शुल्क दरें महंगी कर दी गई हैं।

ये नई दरें लागू की गई

रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर कार सहित अन्य वाहनों की दरों में बढ़ोतरी की गई है। अभी तक कार का जाने का 120 रुपए और वापसी का 185 रुपए लगता था लेकिन अब जाने 125 और वापसी का 190 रुपए लगेगा। पांच रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। लाइट कामर्शियल व्हीकल का जाने का 195 की जगह 205 रुपए और वापसी पर 295 की जगह 305 रुपए लगेगा। 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। बस व ट्रक का जाने का 415 और वापसी का 620 रुपए लगा था, लेकिन अब जाने का 430 और वापसी का 640 रुपए लगेगा। 20 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। 10 चक्का वाहनों पर जाने का 450 की जगह 465 और वापसी का 675 की जगह 700 रुपए देना होगा। हैवी वाहन ट्रेलर व अन्य वाहनों पर जाने का 650 की जगह 670 रुपए और वापसी पर 950 की जगह 1005 रुपए देय होगा। 55 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा सबसे भारी वाहनों का जाने का 790 रुपए की जगह 815 और वापसी पर 1185 की जगह 1225 रुपए लगेगा। इसमें 40 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

|#+|

मासिक पास पर 10 रुपए बढ़ा

अयोध्या। रौनाही टोल प्लाजा के 20 किमी की परिधि में निवास करने वाले लोगों के नान कामर्शियल वाहनों का मासिक पास बनाया जाएगा। अभी तक लागू मासिक पास का 340 रुपए था जो अब बढ़ाकर 350 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा अब टोल प्लाजा की दरें बढ़ने के साथ ही रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की संभावना है, क्योंकि रौनाही टोल प्लाजा की नई दरें लागू हो गई है।

टोल प्रबंधक रौनाही ऋषभ मिश्र ने बताया कि टोल टैक्स की नई दरें रविवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं। एनएचएआई की ओर से जारी बढ़ी हुई दरों की सूची टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है। वाहन स्वामियों को एनएचएआई की ओर से जारी सर्कुलर का अनुपालन करना होगा।