Maha Kumbh viral Monalisa picture will be chief guest the event will be held on 31st varanasi at Assi ghat महाकुंभ में वायरल मोनालिसा की जगह उनकी तस्वीर होगी मुख्य अतिथि, वाराणसी के अस्सी पर 31 को आयोजन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh viral Monalisa picture will be chief guest the event will be held on 31st varanasi at Assi ghat

महाकुंभ में वायरल मोनालिसा की जगह उनकी तस्वीर होगी मुख्य अतिथि, वाराणसी के अस्सी पर 31 को आयोजन

महाकुंभ में वायरल गर्ल के नाम से मशहूर हुईं माला बेचने वाली मोनालिसा अब वाराणसी में आयोजित धुरंधर हास्य कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगी। हालांकि मोनालिसा यहां नहीं आ रही हैं। उनकी जगह उनकी तस्वीर को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में वायरल मोनालिसा की जगह उनकी तस्वीर होगी मुख्य अतिथि, वाराणसी के अस्सी पर 31 को आयोजन

वाराणसी में हर साल होने वाले धुरंधर हास्य कवि सम्मेलन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। एक अप्रैल या मूर्ख दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाला आयोजन 31 मार्च को अस्सी घाट पर होगा। इस बार का आयोजन महाकुंभ की थीम पर होगा। मुख्य आतिथि महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा की फोटो को बनाया जाएगा। मोनालिसा के अगल-बगल दो विशिष्ट अतिथि असुर शुंभ और निशुंभ का मुखौटा लगाकर बैठेंगे।

धुरंधर के 20वें संस्करण में इस वर्ष मौका-ए-मंच पर मौजूद कवियों-कवयित्रियों में से किसी एक को महाखड़मंडलेश्वर की विशिष्ट उपाधि के लिए लाटरी के आधार पर चुना जाएगा। लाटरी श्रोता दीर्घा में बैठे सबसे कम उम्र की महिला और सबसे अधिक उम्र के पुरुष द्वारा निकाली जाएगी। मंचासीन अन्य रचनाकारों को डिजिटल बाबा, क्रिटिकल बाबा, टेक्निकल बाबा, जलकल बाबा, लेजी बाबा, क्रेजी बाबा, पीजी बाबा और ईजी बाबा की उपाधियां दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की नीली आंख वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, बॉलीवुड में एंट्री

कार्यक्रम संयोजक डॉ. नागेश त्रिपाठी शांडिल्य ने बताया कि जिब्भी, गोहरी, बैल के गले में डाली जाने वाली घंटी से बनी माला का अर्पण रचनाकारों को होगा। कवि सम्मेलन की शुरुआत से पहले रसड़ा बलिया के हरिकेष प्रताप सिंह मिमिक्री करेंगे। वहीं बक्सर (बिहार) से आमंत्रित उमेश कुमार जायसवाल महिला की आवाज में गीत सुनाएंगे। सह संयोजक एड.रुद्रनाथ त्रिपाठी ‘पुंज’ ने बताया कि इस वर्ष चार की जगह पांच रचनाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष से आरंभ किए जा रहे बीएचयू के प्रो. कौशल किशोर मिश्र स्मृति डिजिटल हास्य प्रसार सम्मान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग टंडन को दिया जाएगा। वहीं पं. श्रीकृष्ण तिवारी स्मृति धुरंधर गीत सम्मान रांची के गीतकार कुमार बृजेंद्र, पं. चंद्रशेखर मिश्र स्मृति धुरंधर ओज सम्मान बाराबंकी के कवि पं. रामकिशोर तिवारी, पं. धर्मशील चतुर्वेदी स्मृति धुरंधर हास्य सम्मान छत्तीसगढ़ के हास्यकवि वंशीधर मिश्रा एवं पं. हरिराम द्विवेदी स्मृति लोक साहित्य सम्मान काशी के बदरी विशाल को दिया जाएगा।

कौन हैं मोनालिसा

मोनालिसा एमपी के इंदौर की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने आई थीं। इस दौरान उनकी नशीली आँखों ने यूट्यूबरों और टीवी चैनलों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। मोनालिसा की तस्वीरें कैद करने और उनके साथ वीडियो बनाने की होड़ सी मच गई। रातोंरात मोनालिसा सोशल मीडिया पर सबसे वायरल होनों वाली लड़की बन गईं।

स्थिति यह हो गई कि मोनालिसा को महाकुंभ में भी टेंट में छिपाने की कोशिश करनी पड़ी। इस वजह से उनके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई। लोगों से बचने के लिए महाकुंभ को बीच में ही छोड़कर मोनालिसा अपने घर इंदौर चली गईं। इसी बीच उनके चेहरे पर मोहित हो गए बॉलीवुड के लेखक निर्देशक सनोज मिश्रा उनके घर पहुंचे और अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन भी कर लिया। इन दिनों मोनालिसा सनोज के साथ ही कई आयोजनों में देखी जा रही हैं। उन्हें एक्टिंग की क्लास भी कराई जा रही है।