जिला अस्पताल में 20 दिन में 77 यूनिट ब्लड की हो रही खपत
Maharajganj News - महराजगंज जिला अस्पताल में पिछले 20 दिनों में 77 यूनिट ब्लड की खपत हुई है। हर दिन औसतन चार यूनिट ब्लड चढ़ाया जा रहा है, विशेषकर एनेमिक मरीजों को। अस्पताल प्रशासन ने डोनर ग्रुप बनाया है, जिसमें डॉक्टर...

महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में ब्लड की खपत अधिक हो गई है। 20 दिन में 77 यूनिट ब्लड खपत हुई है। ऐसे में हर दिन कम से कम चार यूनिट ब्लड लोगों का चढ़ाया जा रहा है। ब्लड की खपत अधिक देख अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है। ब्लड स्टाक करने के लिए ग्रुप बनाया है। कमी होने पर ग्रुप के डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी खुद ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट कर रहे हैं।
100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज औसतन एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें हर दिन एनेमिक (खून की कमी) के मरीजों में इजाफा हो रहा है। एक से 20 अप्रैल तक 77 पीड़ितों को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ी है। इन पीड़ितों ने ब्लड बैंक से ब्लड जारी कराकर चढ़वाया है। इनमें सिर्फ सात ऑपरेशन के दौरान खून की कमी पर पीड़ितों को ब्लड चढ़ाया गया है। लेकिन 70 एनेमिक पीड़ितों ने ब्लड जारी कराया है। इनमें सबसे अधिक गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।
600 यूनिट क्षमता का है ब्लड बैंक:
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 600 यूनिट ब्लड सुरक्षित रखने की क्षमता है। लेकिन इधर ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड नही उपलब्ध हो रहा है। इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने डोनर का ग्रुप बनाया। बैंक में ब्लड की कमी होने पर ग्रुप में शामिल डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी डोनेट कर रहे हैं।
ब्लड की कमी को देख अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशयन डॉक्टर एवी त्रिपाठी और क्वालिटी हेल्थ के हास्पिटल मैनेजर डॉ. अम्बर इस्लाम हक सहित एक दर्जन हास्पिटल कर्मचारी ब्लड बैंक पहुंचे। सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी की उपस्थिति में ब्लड डोनेट किया।
ब्लड बैंक में 20 यूनिट ब्लड स्टाक:
जिला अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने डोनेट करने से ब्लड बैंक में 20 यूनिट ब्लड सुरक्षित हो गया है। जरूरतमंद ब्लड बैंक से ब्लड जारी करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।