राप्ती नदी में कूदे युवक का दो दिन बाद मिला शव
Maharajganj News - महराजगंज में राप्ती नदी में कूदे राजन पासवान (22) का शव दो दिन बाद मिला। शुक्रवार को पुल से कूदने के बाद शव सौ मीटर दूर पाया गया। परिजनों ने चप्पल से पहचान की। पहले गोताखोरों ने और बाद में एसडीआरएफ ने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राप्ती नदी में कूदे युवक का शव दो दिन बाद रविवार को नदी में उतराते हुए मिला। युवक के कूदने वाली जगह से सौ मीटर दूरी पर ही शव मिला। शव मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शव की पहचान राजन पासवान (22) पुत्र गणेश पासवान के रूप में हुई। शुक्रवार को यह युवक पुल से अचानक राप्ती नदी में छलांग लगा दिया था। धानी खड़खड़िया पुल से राजन पासवान ने नदी में छलांग लगाई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पास पड़े चप्पल की पहचान राजन के चप्पल के रूप में की थी। इसके बाद तय हो गया था कि नदी में कूदने वाला राजन ही है। पहले पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश कराई। बाद में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई। एसडीआरफ की टीम ने घटनास्थल से सौ मीटर दूर शव को बरामद कर बाहर निकाला।
चौकी प्रभारी धानी नवनीत नगर का कहना है कि राप्ती नदी में शव उतराता हुआ दिखाई दिया। उसे बाहर निकलवाकर पहचान कराई गई। मृतक की पहचान राजन पासवान के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।