Fraud Case 72 000 Withdrawn from Bank Account Using Thumb Impression in Mahdeiya Tola आवास व शौचालय में रजिस्ट्रेशन के बहाने खाते से उड़ाया 72 हजार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFraud Case 72 000 Withdrawn from Bank Account Using Thumb Impression in Mahdeiya Tola

आवास व शौचालय में रजिस्ट्रेशन के बहाने खाते से उड़ाया 72 हजार

Maharajganj News - भगवानपुर के महदेइया टोला में एक युवक ने आवास और शौचालय के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पीड़ित के अंगूठे का इस्तेमाल कर 72,000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की बेटी जब नेपाल से वापस आई तो उसे खाते में पैसे की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 28 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
आवास व शौचालय में रजिस्ट्रेशन के बहाने खाते से उड़ाया 72 हजार

भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदेइया टोला पथरहवा में आवास व शौचालय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर अंगूठा लगवाकर धोखाधड़ी कर खाते से 72 हजार निकालने का मामला सामने आया है। यह बात पीड़ित को तब पता चला, जब उसकी लडकी नेपाल से आकर खाता चेक कराई। पीड़ित ने अंगूठा लगवाकर धोखे से पैसा निकलवाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित तूफानी सहानी ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि बडौदा यूपी बैंक में उसका खाता है। उसके खाते में 1 लाख 40 हजार रुपये था। एक दिन उसके ही गांव का एक युवक आया और कहा आधार कार्ड लेकर चलो वह शौचालय का 24 हजार दिलवाएगा। आरोपी बाइक से नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह टोला बेलहिया चौराहे पर एक जन सेवा केंद्र पर ले गया और वहां चार बार अंगूठा लगवाने के बाद कहा सर्वर सही नहीं चल रहा है।

एक दिन उसके घर जाकर फिर चार बार अंगूठा लगवाकर कहा रजिस्ट्रेशन हो गया। एक माह बाद अपनी ससुराल नेपाल से उसकी लड़की गीता साहनी पैसा लेने के लिए पथरहवा अपने पिता के घर आई। पासबुक लेकर पिता के साथ बैंक पहुंची। बैलेंस चेक कराया तो खाते से 72 हजार रुपये निकलने की जानकारी हुई।

उसने अपनी बेटी को पूरी बात बताई और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में परसामलिक थानाध्यक्ष योगेन्द्र राय का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जरूरी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।