नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्तेदार ने की ठगी, केस
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार से नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही एक रिश्तेदार से नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में सदर कोतवाली के ग्राम सोनरा निवासी अमित कुमार ने बताया है कि ग्राम सिंहपुर में उसकी पत्नी का नाना रहता है जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये दो वर्ष पहले ले लिया था। नौकरी न मिलने पर उससे जब रकम वापस मांगा जाने लगा तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। उसके बाद बीते 17 दिसंबर 2024 को हुई पंचायत में उसने दो मार्च 2025 को रकम वापस करने के लिए लिखित सहमति पत्र दिया था। यह समय पूरा होने के बाद भी वह रकम वापस नहीं कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने रामचंद्र निवासी ग्राम सिंहपुर डाड़ टोला के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि ठगी के मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।