UP Aligarh Man married Cousin Sister gave triple talak to wife after dowry demand not met बहन से निकाह करके पत्नी को दिया तीन तलाक, बीवी ने बताया तीन साल की शादी का सच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Man married Cousin Sister gave triple talak to wife after dowry demand not met

बहन से निकाह करके पत्नी को दिया तीन तलाक, बीवी ने बताया तीन साल की शादी का सच

यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक देने से पहले उसने पत्नी को बताया कि उसने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई।

Srishti Kunj संवाददाता, अलीगढ़Thu, 24 April 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
बहन से निकाह करके पत्नी को दिया तीन तलाक, बीवी ने बताया तीन साल की शादी का सच

यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक देने से पहले उसने पत्नी को बताया कि उसने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा में ममेरी बहन से दूसरा निकाह कर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि वह दहेज में भी बाइक और दो लाख रुपए की मांग कर रहा था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शौहर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार भुजपुरा निवासी महिला ने थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसका निकाह 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम निवासी ग्राम ईशनपुर थाना महुआखेड़ा के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर 21 अप्रैल 2023 को उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया गया। तभी से दंपति के बीच विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें:शक्तिवर्धक के नाम पर स्टेरॉयड, 5 सेक्सोलॉजिस्ट की दवाओं में मिलावट की पुष्टि

पत्नी का आरोप है कि बीते दो अप्रैल को आरोपी शौहर सद्दाम घर पर आ गया। बोला, मैंने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है। तभी तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। तीन तलाक का विरोध करने पर पति धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सद्दाम समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। महिला के तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश की जा रही है। जल्द आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।