railway run special train katra to new delhi for tourists in kahsmir after pahalgam attack पहलगाम हमले के बाद तेजी से कश्मीर छोड़ रहे सैलानी, रेलवे ने शुरू की 'कटरा टू दिल्ली' स्पेशल ट्रेन, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़railway run special train katra to new delhi for tourists in kahsmir after pahalgam attack

पहलगाम हमले के बाद तेजी से कश्मीर छोड़ रहे सैलानी, रेलवे ने शुरू की 'कटरा टू दिल्ली' स्पेशल ट्रेन

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सैलानी बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से निकल रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने पर्यटकों के लिए कटरा से नई दिल्ली के लिए एक और स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

Gaurav Kala जम्मू, रवि कृष्णन खजुरिया, हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 24 April 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद तेजी से कश्मीर छोड़ रहे सैलानी, रेलवे ने शुरू की 'कटरा टू दिल्ली' स्पेशल ट्रेन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सैलानी तेजी से कश्मीर घाटी छोड़ रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और मदद के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने गुरुवार को एक और विशेष ट्रेन कटरा से नई दिल्ली के लिए रवाना की। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन रास्ते में उधमपुर व जम्मू स्टेशनों पर रुकेगी।

नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि “04614 विशेष ट्रेन में अब भी करीब 1150 बर्थ खाली हैं। ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से चलकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई है और यह उधमपुर तथा जम्मू स्टेशनों पर रुकेगी।” बुधवार को भी रेलवे ने पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए दो विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाई थीं। पहली ट्रेन बुधवार रात 9:20 बजे कटरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

रेलवे के मुताबिक विशेष ट्रेन में सात सामान्य डिब्बे, आठ स्लीपर कोच, दो तृतीय एसी कोच, एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और दो लगेज-वैन कोच शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले से डरे सैलानी, लौटना चाह रहे घर; मगर आ रहीं ये मुश्किलें

एनएच 44 पर ट्रैफिक सुचारू

इधर, भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है। एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर परशोत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि “रम्बन जिले में करीब 4 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त हिस्से पर एक लेन में ट्रैफिक चलाया जा रहा है। अब तक 4000 से ज्यादा हल्के व भारी वाहन गुजर चुके हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि “पूरा ट्रैक बहाल करने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है और दो स्थानों पर फिलहाल पूरी तरह से ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है ताकि मरम्मत कार्य तेजी से हो सके।” सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।