Government s Welfare Schemes Reach Backward Van Tangia Villages 2289 Beneficiaries Identified वनटांगिया गांवों में योजना से अछूते 2289 को मिलेगा सरकारी लाभ, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsGovernment s Welfare Schemes Reach Backward Van Tangia Villages 2289 Beneficiaries Identified

वनटांगिया गांवों में योजना से अछूते 2289 को मिलेगा सरकारी लाभ

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास योजनाओं के पायदान पर पिछड़े मुसहर बहुल बस्तियों को

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 11 April 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
वनटांगिया गांवों में योजना से अछूते 2289 को मिलेगा सरकारी लाभ

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास योजनाओं के पायदान पर पिछड़े मुसहर बहुल बस्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करने के बाद डीएम अनुनय झा के शीर्ष प्राथमिकता पर जिले के वनटांगिया गांव है। डीएम के विशेष पहल पर चलाए गए अभियान में वनटांगिया गांवों में अभी तक पीएम आवास, सीएम आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड समेत नौ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 2289 लोग चिन्हित हुए हैं। पात्र होते हुए भी यह विकास योजनाओं से अछूते थे। डीएम के आदेश पर इन सभी पात्रों के घर पर ही पहुंच अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करा कराया। अब वनटांगियां गांव के पात्र बाशिंदे भी सरकार की नौ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त कर दिए गए हैं।

सरकार आपके द्वार की मंशा के अनुरूप डीएम अनुनय झा ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव और डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को नोडल अधिकारी नामित करते हुए 20 फरवरी से 31 मार्च तक वनटांगिया ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर उक्त योजनाओं से शत-प्रतिशत लोगों संतृप्त करने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश के अनुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और डीपीआरओ के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने सभी वनग्राम में जाकर 2308 लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी पात्रता का सत्यापन किया। मौके पर ही उन लोगों का आवेदन कराते हुए सभी औपचारिकता को पूरी कराया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 2289 लोगों के आवेदन संबंधी सभी कार्यवाहियों को तत्काल पूरा कर लिया गया, जबकि 19 लोगों के आवेदन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिले के सभी 18 वनटांगिया गांवों में कुल 22847 आवासित लोगों को 9 योजनाओं से संतृप्त किया गया है। इससे पूर्व डीएम के ही निर्देश पर मुसहर गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया गया था।

इन योजनाओं से संतृप्त किए गए वनग्राम के बाशिंदे

जिले के सभी 18 वनग्राम में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान कार्ड योजना व राशन कार्ड से संतृप्त किया गया है। बीते पांच अप्रैल को जनपद भ्रमण में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव के दो लाभार्थी मोहन और सुशीला को क्रमशः मुख्यमंत्री आवास की चाबी और आयुष्मान भारत योजना का प्रमाण पत्र दिया था।

वनटांगिया और मुसहर गांवों जैसे पिछड़े क्षेत्र मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न मंचों से इनको विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए कहा भी है। जिला प्रशासन द्वारा इसी कड़ी में मुसहर और वनटांगिया ग्रामों को अभियान चलाकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त किया गया है। आगे भी इन गांवों सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील रहेगा।

अनुनय झा-डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।