सीएचसी-पीएचसी पर बेहतर इलाज को केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा नगर पालिका की एक लाख आबादी के बीच संचालित सामुदायिक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा नगर पालिका की एक लाख आबादी के बीच संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को इलाज में हो रही दिक्कतों को लेकर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को पत्र सौंपा है। भाजपा नेता ने दोनों अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यकता अनुसार उपकरण की मांग की है। जितेंद्र जायसवाल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को दिए पत्र के जरिए बताया है कि कस्बे में इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद अस्पताल में कोई इमरजेंसी सुविधा नहीं रहती है। महिला डॉक्टर की मौजूदगी ना होना प्रसूता महिलाओं के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इमरजेंसी सेवा न होने से अस्पताल 2 बजे के बाद ताला लटक जाता है। भाजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी से मामले में अवगत कराते हुए हड्डी रोग एवं कार्डियो चिकित्सक की तैनाती की मांग किया है। साथ ही अस्पताल पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध एवं महिला अस्पताल पर महिला चिकित्सक की तैनाती के साथ ही अस्पताल की ओपीडी शाम 5 बजे तक करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।