ठगी पीड़ितों ने भुगतान कराने को प्रदर्शन किया
Maharajganj News - महराजगंज में ठगी पीड़ित निवेशकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और भुगतान की मांग की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन उनकी उचित मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि पहले भी जेल भरो आंदोलन किया गया...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले पीड़ित निवेशकों ने भुगतान कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान पीड़ित निवेशकों ने कहा कि उचित मांगों पर भी जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निवेशकों द्वारा कई महीने पहले जेल भरो आंदोलन भी किया गया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में ठगी पीड़ित शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन को फिर बाध्य हैं। जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि जनता और ठगी पीड़ितों की न्यायपूर्ण मांग की लगातार अनदेखी की जा रही है। जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस अवसर नर्वदेश्वर पटेल, हरिलाल वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा, रामप्रीत साहनी, गणेश प्रसाद चौधरी, अम्बिका यादव, शिवमंगल गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, दीपचंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।