सिद्धार्थनगर से गायब युवक मिला, परिजनों को सुपुर्द
Maharajganj News - सिद्धार्थ नगर के ताल कुण्ड टोला केवटलिया के 19 वर्षीय रामप्रीत दो माह पहले गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। युवक ठूठीबारी के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में मिला। समाजसेवी अनिल यादव ने उसकी...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। करीब दो माह पूर्व सिद्धार्थ नगर से गायब युवक मिल गया है। युवक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि ताल कुण्ड टोला केवटलिया जिला सिद्धार्थनगर निवासी रामप्रीत (19) अपने घर से दो माह पूर्व गायब हो गया था।
इसके बाद परिजनों ने लापता की सूचना पुलिस को दी। लापता युवक भटकते हुए ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव पहुंच गया। समाजसेवी अनिल यादव ने युवक की देखभाल कर लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस रामप्रीत को पुलिस चौकी पर लाई और उसके परिजनों को सूचित किया। लक्ष्मीपुर खुर्द पहुंच लड़के के पिता गोपाल निषाद व चाचा लवकुश उसको घर ले गए। पिता ने बताया कि वह थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है। लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज नवनीत नगर ने बताया कि युवक को उसके पिता व चाचा को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।