चकदह में कई दिनों से दिख रहा तेंदुआ, दहशत में लोग
Maharajganj News - भगवानपुर के नौतनवा क्षेत्र के चकदह गांव के पास कई दिनों से तेंदुआ देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। ग्रामीण जंगल और गौशाला की ओर जाने से कतरा रहे हैं। वन विभाग इस स्थिति से अनजान है,...

भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह गौशाला के पास कई दिनों से तेंदुआ दिख रहा है। इसको लेकर आसपास के गांवों के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। जंगल के किनारे व गौशाला की ओर खेतों में जाने से लोग कतरा रहे हैं। वहीं वन विभाग इससे बेखबर ही है।
उत्तरी चौक रेंज घोड़हवा बीट क्षेत्र में ग्राम पंचायत चकदह टोला शाहपुर गांव से पूरब जंगल के किनारे गौशाला बना है। बताया जा रहा है कि गौशाला के पास गौशाला की जमीन में जानवरों के चारा के लिए मक्का लगाया गया है। गौशाला के आसपास करीब एक सप्ताह से तेंदुआ दिख रहा है।
ग्रामीण शिवनाथ प्रसाद, श्रीराम साहनी, झिनकाई, बंदेश्वर सिंह, जगदीश, छैलूराम, दीपचंद, धनेश, मुकेश आदि ने बताया कि गौशाला के पास मक्के के खेत के बगल में तेंदुआ कई दिनों से मंडरा रहा है। इसे देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुछ लोगों का यह कहना है कि तेंदुए के साथ उसका एक बच्चा भी है। गौशाला में भूसा गिराने के दौरान भी लोगों ने देखा था। हॉर्न बजाने के बाद वह जंगल में चला गया।
शाहपुर के पास तेंदुआ बरपा चुका है कहर:
शाहपुर गांव से पूरब बघेला नाले के पास जंगल के किनारे स्थित कुटी में अप्रैल 2024 में कुटी में रह रहे दो साधुओं पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। घायल साधु शिवप्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही वाचर मनोज पर तेंदुआ हमला करके जख्मी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।