Manrega Under Scrutiny Panchayats Failing to Implement Beneficiary Works Targeted by Administration लाभार्थीपरक काम नहीं कराने वाली पंचायतें निशाने पर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsManrega Under Scrutiny Panchayats Failing to Implement Beneficiary Works Targeted by Administration

लाभार्थीपरक काम नहीं कराने वाली पंचायतें निशाने पर

Maharajganj News - महराजगंज में मनरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य नहीं कराने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशासन ने निशाने पर लिया है। मनरेगा सेल ने ऐसे पंचायतों को चिह्नित किया है, जो लाभार्थी कार्यों पर ध्यान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 30 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
लाभार्थीपरक काम नहीं कराने वाली पंचायतें निशाने पर

महराजगंज, निज संवाददाता। मनरेगा में व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य नहीं कराने वाली ग्राम पंचायतें अब प्रशासन के निशाने पर हैं। मनेरगा सेल ऐसी ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर रहा है, जहां व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य मनरेगा से कराए ही नहीं गए हैं या बहुत कम कराए गए हैं। डीसी मनरेगा से सभी खंड विकास अधिकारियों व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर मनरेगा से व्यक्तिगत कार्य कराने पर जोर दिया है।

मनरेगा से गांव के विकास व निर्माण कार्य कराने के अलावा मनरेगा मजदूर लाभार्थियों के व्यक्तिगत कार्य भी कराए जाने का प्रावधान किया गया है। इसमें पशु शेड, वर्मी कम्पोस्ट पिट, पौधरोपण, बकरी शेड, मत्स्य तालाब समेत अनेक कार्य कराए जाने होते हैं। लेकिन ग्राम पंचायतें इस पर ध्यान न देकर अधिक बजट वाले कार्य पर जोर देती हैं। ऐसे कार्य शमिल करते हैं, जिसमें अधिक बजट खर्च किया जा सके। सड़क निर्माण से लेकर तालाब सुंदरीकरण आदि कार्य करा देते हैं।

शासन स्तर पर समीक्षा में इसका खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायतें मनमानी कर रही हैं। लाभार्थी परक कार्य को दरकिनार करके मनरेगा का पैसा जहां तहां खर्च कर दे रही हैं। वहीं डीसी मनरेगा ने जिले पर मनरेगा की समीक्षा की है। इसमें पाया कि अनेक गांवों में लाभार्थीपरक कार्यो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर सभी खंड विकास अधिकारियों व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारिेयों को पत्र जारी कर इस पर आपत्ति जताते हुए लाभार्थी परक कार्य कराने का भी निर्देश दिया है।

सुकर बाड़ा भी बनवा सकेंगे:

विशेष सचिव अमनदीप ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य में सुकर बाड़ा बनवाने का भी निर्देश दिया है। इसमें कहा है कि गांवों में पशु संवर्धन के लिए सुकर बाड़ा भी बनवाया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।