कम पहुंचे मरीज, पर नहीं घटे डायरिया पीड़ित
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अवकाश के दिन सोमवार को जिला अस्पताल में हर दिन की
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अवकाश के दिन सोमवार को जिला अस्पताल में हर दिन की अपेक्षा कम मरीज पहुंचे थे। लेकिन डायरिया और बुखार पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं हुई। दोपहर तक पहुंचे 896 पीड़ितों के आधे से अधिक 456 उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। बीमारी से गंभीर दस मासूमों को भर्ती करना पड़ा। इससे आईसीयू फुल हो गई।
100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर अवकाश के चलते हाफ टाइम यानी 12 बजे तक ओपीडी चली। दोपहर तक मात्र 896 पीड़ित इलाज के लिए पहुंचते थे। इनमें 456 मरीज उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 446 मरीजों को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर दस मासूमों को भर्ती करना पड़ा। इससे अस्पताल का आईसीयू फुल हो गया। 26 बेड पर 26 मासूम भर्ती हैं। इनमें 18 उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हैं।
ड्रिप के सहारे डायरिया पीड़ित
आईसीयू में भर्ती उल्टी-दस्त से पीड़ित मासूमों के शरीर में पानी कमी हो गई है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टरों ने ड्रिप लगाने की सलाह दी है। एक दिन में इन मासूमों को दो से तीन ड्रीप दिया जा रहा हैं। ड्रीप व दवा से इन मासूम पीड़ितों की स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
बुखार को कंट्रोल को दिया जा रहा पैरासिटॉमाल इंजेक्शन
बुखार से पीड़ित अधिकांश मासूमों का बुखार नहीं उतर रहा है। डॉक्टर ने इन मासूमों को सुबह और शाम में पैरासिटामॉल इंजेक्शन देने की सलाह दी है। बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार उतरने में कम से कम तीन दिन लग रहे हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
सावधानी बरत मासूमों को बीमार होने से बचा सकते हैं अभिभावक
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रमन ने बताया कि बारिश में विशेषकर बच्चे बहुत जल्द उल्टी-दस्त और बुखार के चपेट में आ रहे हैं। डायरिया होने पर ओआरएस घोल लेना शुरू कर दें। बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होते ही डॉक्टर से परामर्श लें। शुद्ध पानी का सेवन करें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।
बदले मौसम में डायरिया और बुखार पीड़ितों में इजाफा हो गया है। दवा स्टाक करने के साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों का ठीक से देखभाल करने की सलाह दी गई है। इसकी मॉनिटरिंग हर रोज की जा रही है।
डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।