Nichlaul Municipality Halts Road Construction Over Quality Concerns सड़क के खराब निर्माण की शिकायत पर ईओ ने काम रुकवाया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNichlaul Municipality Halts Road Construction Over Quality Concerns

सड़क के खराब निर्माण की शिकायत पर ईओ ने काम रुकवाया

Maharajganj News - निचलौल नगर पंचायत के कृष्णानगर मोहल्ले में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण रोक दिया गया है। पूर्व सभासद और स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि निर्माण में मानक का उल्लंघन किया गया है। आरोप है कि गिट्टी की जगह टूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 5 March 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
सड़क के खराब निर्माण की शिकायत पर ईओ ने काम रुकवाया

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल नगर पंचायत के कृष्णानगर मोहल्ले में हेरा स्कूल से पश्चिम नगर पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क और नाली के निर्माण में मानक की अनदेखी किए जाने पर पूर्व सभासद राकेश मद्धेशिया और मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर ईओ ने काम रोक दिया है।

पूर्व सभासद और मोहल्ले के मुहम्मद मुस्तकीम, महेंद्र कसौधन, रामकरन, अमित अग्रहरी आदि की शिकायत है कि सड़क निर्माण में गिट्टी की जगह पुराने छत का टूटा हुआ मसाला उपयोग किया जा रहा है। आरोप लगाया कि बेस बनाने में बालू की जगह मिट्टी मिश्रित सिल्ट डाला जा रहा है। नाली का ढाल पूरब से पश्चिम होना चाहिए लेकिन ढाल सही नहीं है। इससे इसका पानी बाहर निकलना मुश्किल होगा।

इनका आरोप है कि इंटरलॉकिंग ईंट की क्वालिटी भी ठीक नहीं है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ईओ/ प्टी कलेक्टर शिवाजी यादव ने सड़क निर्माण की जांच के लिए नगर पंचायत के जेई को निर्देश देते हुए काम रोक दिया है। ईओ ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत मिली है। इसकी जांच जेई को सौंपी गई है। जेई एके दूबे ने बताया कि कृष्णानगर मोहल्ले में बनवाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण रोक दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।