गर्मी में सवा गुना अधिक बिजली खपत बढ़ी, फाल्ट में इजाफा
Maharajganj News - महराजगंज में उमस भरी गर्मी के कारण बिजली की खपत में तेजी आई है। अप्रैल में बिजली की खपत 140 मेगावॉट से बढ़कर 210 मेगावॉट हो गई है, जिससे फाल्ट और बिजली कटौती बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को अब 15 घंटे बिजली...

महराजगंज, निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी से राहत लेने के लिए उपभोक्ता अधिक बिजली खर्च कर रहे हैं। अप्रैल में सवा गुना अधिक बिजली खपत हो रही है। क्षमता से अधिक बिजली खपत होने से दनादन फाल्ट होने के साथ ही विशेषकर देहात फीडरों के कटौती तेज हो गई है। बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।
जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को शेड्यूल के हिसाब से बिजली सप्लाई देने के लिए करीब 140 मेगावॉट की जरूरत है। बिजली प्रशासन खपत से अधिक 160 मेगावाट बिजली की डिमांड हर रोज करता है। खपत से अधिक बिजली मिलने पर सर्दी में उपभोक्ताओं को खूब बिजली मिल रही थी।
लेकिन गर्मी शुरू होते ही बिजली खपत हर दिन बढ़ती गई। हालत ये हो गई है कि अप्रैल में 140 मेगावॉट की जगह 210 मेगावॉट बिजली खपत हो रही है। क्षमता से अधिक बिजली खपत होने से लो-वोल्टेज के साथ ही जर्जर तार और ट्रांसफार्मर दनादन फाल्ट हो रहे हैं। फाल्ट को ठीक करने में दो से तीन घंटे आपूर्ति समय में बिजली गुल हो जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई है।
डिमांड से कम बिजली मिलने से देहात फीडरों में तीन घंटे कटौती:
बिजली प्रशासन खपत के हिसाब से 210 मेगावॉट बिजली की डिमांड हर रोज कर रहा है। लेकिन डिमांड के हिसाब से बिजली नही मिल रही हैं। डिमांड से कम बिजली मिलने पर देहात फीडरों में हर दिन तीन घंटे कम बिजली आपूर्ति हो रही हैं। 18 घंटे की जगह 15 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। पीक ऑवर शाम छह से नौ बजे रात तक बिजली कटौती होने से दुकान से लेकर किचन तक कार्य प्रभावित हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।