Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSeizure of 60 Quintals of Wheat Unlicensed Trader Fined 24 255 in Maharajganj
बेचने ले जाते 60 कुंतल गेहूं पकड़कर जुर्माना वसूला
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।कृषि उत्पादन मंडी समिति गड़ौरा ऐट निचलौल के इंस्पेक्टर विनोद शर्मा और एसएमआई
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 April 2025 09:31 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कृषि उत्पादन मंडी समिति गड़ौरा ऐट निचलौल के इंस्पेक्टर विनोद शर्मा और एसएमआई पंकज सिंह की टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम देउरवा में एक व्यापारी का 60 कुंतल गेहूं पकड़ा है। जांच के दौरान गेहूं का कोई कागजात न मिलने के कारण उससे 24 हजार 255 रुपये जुर्माना जमा कराया गया है। मंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि बिना लाइसेंस वाला एक व्यापारी गेहूं खरीदकर ट्रैक्टर ट्रॉली से किसी लाइसेंसी व्यापारी के हाथ बेचने जा रहा था। इस बीच उसे पकड़ लिया गया है। टीम में मंडी सहायक श्याम नंदन साहनी भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।