Tragic Accident Claims Life of 3-Year-Old Boy in Nichlaul Uttar Pradesh हादसे में मासूम की मौत, हादसा देख बुआ हुई अचेत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Accident Claims Life of 3-Year-Old Boy in Nichlaul Uttar Pradesh

हादसे में मासूम की मौत, हादसा देख बुआ हुई अचेत

Maharajganj News - निचलौल थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन साल के मासूम सूर्यांश पासवान की मौत हो गई। बच्चा अपने घर के सामने नहर की पटरी पर खेल रहा था। हादसे को देखकर उसकी बुआ अचेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 19 March 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में मासूम की मौत, हादसा देख बुआ हुई अचेत

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर की नहर पटरी पर मंगलवार दोपहर बाद किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साढ़े तीन साल के मासूम की मौत हो गई। वह अपने घर के सामने नहर की पटरी पर खेल रहा था। इस हादसे को देखकर मासूम की बुआ भी अचेत हो गई।

निचलौल थाना क्षेत्र के सात-पांच पुल से पश्चिम नारायणी नहर की पटरी पर रायपुर गांव के कुछ लोगों ने घर बनवाया है। यहीं पर इस गांव के अजय आर्या का भी घर है। अजय का साढ़े तीन साल का बेटा सूर्यांश पासवान घर के सामने खेल रहा था। इस बीच सात पांच पुल की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे वाहन की चपेट में सूर्यांश आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग गया। इस हादसे को देखकर मासूम की बुआ रागिनी पासवान अचेत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और उसकी बुआ का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अजय का इकलौता बेटा था सूर्यांश:

रायपुर नहर पटरी पर वाहन की चपेट में आने से मासूम सूर्यांश की मौत हुई है। सूर्यांश पासवान अजय का इकलौता बेटा था। उसकी एक पांच वर्ष की बेटी भी है। इकलौते बेटे की मौत से उसके दादा, दादी, मां और अन्य परिजनों का बुरा हाल हो गया है।

अजय अपने भाई के साथ तमिलनाडु में करता है नौकरी:

रायपुर में नहर पटरी के किनारे घर बनाकर रहने वाले अजय के बेटे की मौत हुई है। अजय अपने भाई संजय के साथ तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्क्रैप के कारोबार में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले वह अपने घर आया था। घर पर उसके पिता जीतन रहते हैं। दोनों भाई वहां नौकरी करते हुए परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।