ससुराल आए युवक का फंदे से लटकता मिला शव, सनसनी
Maharajganj News - -सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतिया पासी टोला की घटना में फंदे से शव लटका मिला। इससे सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में ल

महराजगंज, हिटी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतिया वार्ड के पासी टोला में शनिवार की सुबह ससुराल आए युवक का बागीचे में फंदे से शव लटका मिला। इससे सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इस घटना से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पनियरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामचरन (35) तीन दिन पहले अपनी पत्नी अनीता के साथ ससुराल में पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था।
दोनों से आठ साल की एक बेटी है। पांच माह पहले एक बेटा पैदा हुआ था, पर जन्म के तीन माह बाद ही उसकी मृत्यु हो चुकी है। तबसे मनोज दुखी रहता था। पत्नी के मुताबिक रात में खाना खाकर वह सो गया। भोर में तीन बजे के करीब जागने के बाद नित्य क्रिया करने के लिए बागीचे की तरफ चला गया। कुछ देर बाद सूचना मिली की बागीचे में फंदे के सहारे उसकी लाश लटक रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी अपनी बच्ची के साथ रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। पति का शव देख बिलखने लगे। कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।