सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Maharajganj News - निचलौल-सिसवा मार्ग पर रविवार की शाम एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय युवक लालबाबू की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की ठोकर से लालबाबू घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल-सिसवा मार्ग पर रविवार की शाम सात बजे के करीब सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम आमूतालाब निवासी लालबाबू (45) अपने गांव के बाहर पैदल किसी काम से सड़क पर जा रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद निचलौल की तरफ से अपने गांव खम्हौरा जा रहे बाइक सवार संपूर्णानंद को भी वाहन ने ठोकर मार दिया। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लालबाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लालबाबू की मौत से सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी एसओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।