Unique Tale of Joy and Sorrow Son s Death and Birth of Newborn on Same Day एक तरफ अंतिम संस्कार, दूसरी ओर पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUnique Tale of Joy and Sorrow Son s Death and Birth of Newborn on Same Day

एक तरफ अंतिम संस्कार, दूसरी ओर पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

Maharajganj News - -सड़क हादसे में सिहुली परसा निवासी सोनू यादव की हुई थी मौतचौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।चौक थाना क्षेत्र के सिहुली परसा गांव में एक ही परिवार में गम

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 11 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
एक तरफ अंतिम संस्कार, दूसरी ओर पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के सिहुली परसा गांव में एक ही परिवार में गम और खुशी की अनोखी कहानी देखने को मिली। गांव निवासी 25 वर्षीय सोनू यादव की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार हुआ, वहीं शुक्रवार की रात उसकी पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया। सोनू यादव अहिरौली बारात गया था। वापसी के दौरान वह अपने दो दोस्तों के साथ एक ही बाइक पर सवार था। बाइक वह खुद चला रहा था। सिन्दुरिया के पास दूल्हे को ले जाने वाले रथ से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो घायल हो गए।

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद सोनू के पिता लाल साहब यादव ने भारी मन से पुत्र का अंतिम संस्कार किया। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था। इसी दिन सोनू की पत्नी सत्या को प्रसव पीड़ा हुई और रात 11 बजे जिला महिला चिकित्सालय में एक पुत्र को जन्म दिया। सोनू की शादी दिसंबर 2023 में पडवनिया गांव की सत्या से हुई थी। संयोग ऐसा बना कि जिस समय गुरुवार रात 11 बजे सोनू की मौत हुई, ठीक उसी समय शुक्रवार रात 11 बजे उनके बेटे का जन्म हुआ। इस अनोखे संयोग ने गांव वालों की आंखें नम कर दीं। जहां एक ओर सोनू की चिता जल रही थी, वहीं दूसरी ओर उसी घर में नए जीवन का आगमन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।