जमीन के बंटवारा को लेकर पट्टीदारों में मारपीट, तीन पर केस
Maharajganj News - निचलौल के ग्राम मटरा धमउर में जमीन बंटवारे को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई। रघुनाथ मौर्य ने आरोप लगाया कि पट्टीदारों ने गाली देते हुए लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम मटरा धमउर में जमीन बंटवारा की बात को लेकर पट्टीदारों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम मटरा धमउर निवासी रघुनाथ मौर्य ने बताया है कि जमीन बंटवारा को लेकर उसके पट्टीदारों ने गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने सुरेश, कवींद्र और रामेश्वर कुशवाहा तीनों निवासी मटरा धमउर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।