प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की पिटाई
Maharajganj News - परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड में गुरुवार की देर रात

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड में गुरुवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की भनक मिलते ही पकड़ कर परिजनों ने पिटाई कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परतावल सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
युवक व युवती एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। दोनों के घर के बीच की दूरी महज पांच सौ मीटर है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात युवक प्रेमी युवती से मिलने उसके घर में पहुंच गया। कमरे से कुछ आवाजें की आहट मिलने पर परिजन रात में जाग गए। कमरे में युवक को देख उसे पकड़ लिया। पिटाई कर दी। बाद में 112 पुलिस के हवाले कर दिया। परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।