नोएडा में फ्लैट नहीं दिलाया तो विवाहिता को ससुराल से निकाला
Mainpuri News - मैनपुरी। अतिरिक्त दहेज न मिलने पर विवाहिता से मारपीट की गई और उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया।

अतिरिक्त दहेज न मिलने पर विवाहिता से मारपीट की गई और उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया। पति व ससुरालीजन पहले विवाहिता के पिता की संपत्ति नाम करने का दबाव बनाते रहे। जब ये मांग पूरी न हुई तो ससुरालीजनों ने नोएडा में फ्लैट की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को ससुराल में रखने से इंकार कर दिया। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र अर्जुन सिंह निवासी लक्ष्मणपुर थाना बेवर ने तहरीर देकर शिकायत की कि उन्होंने अपनी पुत्री कृतिका चौहान की शादी 12 फरवरी 2024 को माणिक राठौर पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी श्रीनिवास एलाइंस सिटी रुद्रपुर उत्तराखंड के साथ 35 लाख रुपये खर्च करके की थी लेकिन माणिक और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। शादी के तीन माह बाद ही पति, जेठ सिद्धांत, जेठानी हिना, सास पुष्पा, ससुर जितेंद्र ने पुत्री पर दबाव बनाया कि पिता की संपत्ति माणिक के नाम करवा दी जाए। ऐसा न करने पर नोएडा में फ्लैट की डिमांड की गई। ससुराल में कृतिका को मारापीटा गया और आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।