महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति दे बच्चों ने बिखेरा जलवा
Mainpuri News - बरनाहल। मेला कंस महोत्सव में बिहारी मंच पर सोमवार शाम बैकुंठ्ठी देवी, मेघ सिंह बौद्ध पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयो

मेला कंस महोत्सव में बिहारी मंच पर सोमवार शाम बैकुंठ्ठी देवी, मेघ सिंह बौद्ध पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, चेयरमैन शशि योगेंद्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान व अनुजेश प्रताप यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व चेयरमैन ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मेला महोत्सव के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, उपाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र यादव, विवेक मिश्रा, जयप्रकाश पांडेय, शिव कुमार गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, मीमांशु गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, प्रशांत तोमर, आशु वर्मा, देवेंद्र मिश्रा, मोनू अग्रवाल, आयुष बंसल, प्रशांत अग्रवाल, राममिलन शाक्य, अरविंद यादव, नितिन अग्रवाल, राहुल गुप्ता, पंकज बघेल अतुल गुप्ता व उपेंद्र ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।