Development Stalled in Manpur s Ward 16 Residents Demand Solutions सौतियाना मोहल्ले के साथ कब तक होगा सौतेलापन, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDevelopment Stalled in Manpur s Ward 16 Residents Demand Solutions

सौतियाना मोहल्ले के साथ कब तक होगा सौतेलापन

Mainpuri News - मैनपुरी के वार्ड 16, सौतियाना मोहल्ले में विकास ठप है। यहां जलभराव, गंदगी और टूटी सड़कों की समस्या है। लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 5 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
सौतियाना मोहल्ले के साथ  कब तक होगा सौतेलापन

मैनपुरी। नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड 16 यानि मोहल्ला सौतियाना। इसकी पहचान तो प्राचीन मंदिर चांदेश्वर से होती है लेकिन फिर भी इस मोहल्ले का विकास ठप पड़ा है। खाली पड़े प्लॉटों में गंदा पानी भरा हुआ है। गलियां कच्ची और इनमें नालियां भी नहीं है। सड़कें भी टूट-फूट गई हैं। मार्ग से गुजरने वालों को कई गड्ढों के बीच हिचकोले खाते हुए गुजरना पड़ता है। यदि कोई बीमार व्यक्ति इस मार्ग से गुजर जाए तो वह हिल-डुल कर और बीमार हो जाए। कई बार मोहल्ले के लोगों ने समस्या का निस्तारण मांगा परंतु आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। लोगों की शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। फिर कभी जब चुनाव आते हैं तो जनप्रतिनिधि फिर से समस्या समाधान का झूठा आश्वासन लेकर वोटरों के द्वार पहुंच जाते हैं।

मोहल्ला निवासी राजकुमार, देवेंद्र सिंह, परितोष कुमार, अवधेश प्रताप, शकील अहमद, प्रवीन सोलंकी, अविनाश कठेरिया, सुरजीत यादव आदि बताते हैं कि सौतियाना में घर-घर लोगों को पानी पहुंचाने के लिए नगर पालिका की ओर से टंकी का नर्मिाण करवाया गया। हालांकि कुछ घरों में पानी पहुंचता है परंतु अधिकांश घरों में पानी पहुंचने की बजाय सड़कों, कच्ची गलियों में फैलता है। कारण सिर्फ इतना है कि पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी हुई है। घरों से निकलने वाला पानी पक्की नाली न होने के कारण अधिकतर समय कच्ची गलियों, सड़कों पर भरा रहता है। कुछ सड़कों पर इंटरलॉकिंग बिछाई गई परंतु समय के साथ ये भी बदहाल हो गई।

कई जगह से ईंटें गायब हो गईं तो कई जगह पर गड्ढे हो गए। प्राचीन मंदिर के निकट भी श्रद्धालुओं को जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर देखने को मिल जाएंगे। मोहल्ले के अभय प्रताप, नरेंद्र राजपूत, यतेंद्र चौहान, दीप कुमार आदि बताते हैं कि प्रशासनिक अमले से लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वार तक शिकायत की गई परंतु समस्याओं का पिटारा कभी कम न हुआ। रात के समय में लोगों को रोशनी की समस्या होती है। स्ट्रीट लाइट के लिए भी बिजली विभाग और पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। प्लॉट में भरे गंदे पानी से छुटकारा दिलाने के लिए लिखा गया परंतु पालिका को शायद यहां संक्रामक बीमारियां फैलने का इंतजार है?

जलभराव की समस्या सर्वाधिक है। चांदेश्वर रोड पर रहने वाले लोग कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकांश हिस्सा ऐसा है जहां लोग अपने घरों से निकलने में परेशानी होती है।

-राघवेंद्र

वार्ड न. 16 में बड़ी पानी टंकी का निर्माण तो हो गया है लेकिन वाटर सप्लाई की लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त है। जब पानी छोड़ा जाता है तो कहीं तो पानी बर्बाद हो रहा है व कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

-हिमांशु

चांदेश्वर रोड का मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है। जिससे दो पहिया व पैदल चलने वाले लोग घायल हो रहे हैं। इस मार्ग पर प्राचीन चांदेश्वर मंदिर भी है। मार्ग के निर्माण के लिए बजट जारी किया जाए।

-संजय

चांदेश्वर रोड स्थित काली देवी मंदिर के पास वाली गली कच्ची पड़ी है। बरसात के मौसम में जलभराव हो जाता है और लोग घरों में कैद हो जाते हैं। गली का सीसी से निर्माण कराया जाए।

-कृष्णा राठौ

वार्ड में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए चार वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव सभासद ने पालिका को भेजा है। अगर वाटर एटीएम की स्थापना हो जाए तो लोगों का स्वच्छ पेयजल मिल जाए।

-रंजीत सिंह

चांदेश्वर रोड पर मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया है, जिससे मंदिर के आसपास लोग रहने लगे हैं। लोगों की मांग है कि वहां पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क की स्थापना भी होनी चाहिए।

-खुशीराम

वार्ड 16 के अंदर महाराज नगर, मोहन नगर, गोपाल नगर, जज कालोनी, गणेश कालोनी, महावीर कालोनी आदि शामिल है। इन इलाकों में बिजली व्यवस्था और सफाई व्यवस्था बदहाल है।

-राजीव कुमार

वार्ड में सभी मोहल्लों की गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। जिससे रात होते ही मोहल्ले अंधेरे में डूब जाते हैं। 400 लाइटें लागने के लिए पालिका को प्रस्ताव भी भेजा हैं, जिस पर कोई अम्ल नहीं किया गया है।

-जयप्रकाश

पूरे वार्ड के एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जिससे अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड में स्थान चिह्नित कर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए।

-गिरेंद्र सिंह

लाखों रुपये की लागत से चांदेश्वर रोड पर नाले का निर्माण कराया गया। उम्मीद थी जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा लेकिन नाले का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ है। जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है।

-बृजमोहन

पूरे वार्ड में लगभग एक दर्जन सफाई कर्मचारियों पर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी है। मगर वह अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी से नहीं निभा रहे हैंं। जिससे मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी फैली रहती है।

-प्रवेश कुमार

केंद्र सरकार द्वारा आवास दिलाने के लिए योजना चलाई है, जिसका पात्रों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी जांच के लिएं आते हैं और रुपयों की मांग करते हैं। पात्रों को आवास योजना से जोड़ा जाए।

-पुष्पेंद्र

पूरे वार्ड के कई खाली प्लॉट पड़े हैं। जिसमें जलभराव होने से संक्रामक बीमारियां फैल रही है। बीमारियों से निपटने के लिए यहां मासिक स्वास्थ्य कैंप लगने लगे तो लोगों का लाभ मिले।

-धर्मेंद्र राजपूत

पूरे वार्ड के अंदर कूड़ेदान रखे हैं उनकी नियमित सफाई नहीं होती है। जिससे कूड़ेदान के पास ही कूड़ा फैला रहता है। नए कूड़दान रखवाए जाएं व उनकी नियमित सफाई भी कराई जाए।

-समीर कश्यप

गर्मी के दिनों पूरे वार्ड में लाइट व्यवस्था खराब हो जाती है। जो ट्रांसफार्मर रखा है वह कम वोल्ट का रखा है। आए दिन फॉल्ट होते हैं और लोग भीषण गर्मी में लोग परेशान होते हैं।

-केशव

नगरपालिका के वार्ड न. 16 सोतियाना में 10 हजार से अधिक आबादी है। 4200 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए सभासद को चुना था। विकास की बात तो होती हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है।

संजय कुमार उर्फ लाला, सभासद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।